भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुआ। मंगलवार को पहली बार सेंसेक्स 65479.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी भी पहली बार 19389 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी बैंक भी पहली बार 45301 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर और आईटी के शेयरों का योगदान रहा। भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने और बजाज ग्रुप के दोनों हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। आंकड़ों के मुताबिक बाजार की हरियाली के बीच मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति में करीब 46,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
Author: cnindia
Post Views: 2,663