भारतीय शेयर बाजार में पांच दिनों की रिकॉर्ड बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करते हुए बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स 33.01 अंकों की गिरावट के साथ 65,446.04 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी महज 9.50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। वहीं ऑटो, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,479.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।
Author: cnindia
Post Views: 2,665