05/12/2024 12:31 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 12:31 am

Search
Close this search box.

सूबे के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा आज देखिए अपने अवर अभियंता राम जन्म का नया कारनामा

सूत्र सुल्तानपुर खबर के बाद हरकत में आए अवर अभियंता राम जन्म ने अपने सहयोगी निविदा कर्मी को वीरेंद्र प्रकाश के घर भेज विभाग द्वारा निर्गत ओरिजनल पीड़ी को लिया अपने कब्जे में ले हुए चंपत।आखिर अवर अभियंता ने नही की कोई गलती तो वीरेंद्र प्रसाद निवासी वलिपुर के एन आई के घर से अपने निविदा कर्मी से आखिर क्यों मंगवाई ओरिजनल पीड़ी ओ एम।वही अवर अभियंता पर सवालिया निशान यह भी उठता है की आखिर 11/03/2023 को 125017 बकाए के नाम पर काटी थी लाइन वही दुबारा चेकिंग के नाम पर 25/04/2023 को दोबारा चेक कर बक्यादा वीडियो में कसीदे पढ़ते हुवे वीडियो वायरल हुआ जिस में अवर अभियंता ने यह साफ कर दिया की विरेंद्र प्रकाश द्वारा बकाए पर लाइन काटे जाने के बाद भी दुबारा कनेक्शन जोड दूसरे के केबल से चलाया जाने का लगा था आरोप।लेकिन गौर करने की बात तो तब होती है की जब अवर अभियंता राम जन्म ने 25/04/2023 से ले कर आज तक विद्युत उपभोगता वीरेंद्र प्रसाद के ऊपर ना तो कोई अनियमितता या चोरी का कोई भी अभियोग किसी भी विद्युत धाराओं में आज तक पंजीकृत करवाया।वही सवाल यह भी उठता नजर आराहा है की आखिर जिस विरेंद्र प्रसाद को अवर अभियंता ने मार्च 2023 वा अप्रैल 2023 में बकाए और चोरी में पकड़ा तो उस वीरेंद्र प्रकाश अगस्त 2018 का बकाया दिखा कर महज 3103 रुपए जमा करवा पीड़ी कर उस के बिल को स्टॉप कर दिया गया वही बकाए के लगभग 121915 रुपए को नही घटाया गया आखिर क्यों ।वही इस प्रकरण पर तो उपखण्ड अधिकारी ने तो अपने हस्ताक्षर होने से ही इंकार कर दिया तो आखिर अवर अभियंता राम जन्म ने किस उपखण्ड अधिकारी से करवाए हस्ताक्षर आखिर विभाग द्वारा डिस्पैच नम्बर 108 दीनाक 11/05/2023 कहा से आया ।लेकिन सूत्र बताते है की जिस उपखण्ड कार्यालय का यह डिस्पैच नम्बर है वहा तो कुमार विकल्प की तैनाती ही नही हैं ।तो आखिर वहा डिस्पैच रजिस्टर छेड़ छाड़ कर नया बनाने की तैयारी क्यों चल रही है।आखिर नही है गलत तो क्यों कर रहा है विद्युत महकमा इतना बड़ा झोल झाल आखिर आरोपित अधिकारियों से क्यों नही की जा रही सरकारी राजस्व की वसूली।वही इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्य अभियंता सुनील बंसल ने अवर अभियंता राम जन्म का स्थांतरण गौरीगंज जिले में कर दिया वही आप को यह भी बता दे की भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले अवर अभियंता राम जन्म को पहले भी इन्ही कृत्यो के चलते अंबेडकर नगर से निलंबित कर भेजा गया था सुल्तानपुर जनपद।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table