21/09/2024 11:10 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:10 am

Search
Close this search box.

Realme C33: 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम

रियलमी इंडिया ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C33 को भारत में लॉन्त कर दिया है। Realme C33 को उनलोगों के लिए पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक स्टाइलिश फोन की चाहत रखते हैं। नया फोन Realme C31 का अपग्रेडेड वर्जन है।  Realme C33 की डिजाइन को कंपनी ने बाउंडलेस नाम दिया है। सैंडी गोल्ड, एक्वा ब्लू और नाइट सी कलर में पेश किया गया है। Realme C33 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। आइए जानते हैं Realme C33 के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Realme C33 की कीमत
realme C33 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। realme C33 की बिक्री 12 सितंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी।

realme C33 की स्पेसिफिकेशन

realme C33 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में  4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। realme C33 में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

realme C33 का कैमरा

realme C33 में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है। रियर में दूसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियलमी के इस फोन के साथ कैमरे के साथ पोट्रेट जैसे कई सारे मोड्स दिए गए हैं।

realme C33 की बैटरी

realme C33 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्विविटी के लिए रियलमी के इस फोन में  4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM, 3G, 2G, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table