सुल्तानपुर ज्योति वर्मा निवासी निजामपट्टी के मीटर से हुई छेड़ छाड़ में अभी तक नही हुई किसी मीटर रीडर के ऊपर कोई बड़ी कार्यवाही।वही विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ाने के नाम पर लिए गए 3000 रुपए के मामले में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम गौवरो तिवारी ने के एन आई उपकेंद्र पर तैनात राजेंद्र कुमार टी जी 2 विद्युत को प्रथम दृष्टया दोसी पाए जाने पर निलंबित कर दिया।वही लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है की आखिर ज्योति वर्मा के घर पर मीटर बदलने वाले शातिर खिलाड़ियों के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।सक सुई तो वहा पर थम जाती है की शातिर मीटर बदलने वाले खिलाड़ियों के पास विद्युत महकमे का मीटर और सीलिंग बुक कहा से आई यह भी एक गम्भीर विषय।आखिर इस पूरे घोटाले के रॉकेट से कब विद्युत महकमे के अधिकारी उठायेंगे पर्दा।क्या इसी तरह होता रहेगा विद्युत उपभोगताओ का शोषण आखिर कौन है इसका जिमेदार।आखिर मीटर रीडर द्वारा बनाए जारहे फर्जी बिल,फर्जी मीटर बदलने वाले गिरोह,और अन्य प्रक्रणो पर कब गिरेगी विद्युत महकमे की गाज।