27/07/2024 8:32 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:32 am

Search
Close this search box.

ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू,चीफ जस्टिस की बेंच में मामले की सुनवाई,मुस्लिम पक्ष के वकील ने जवाब दाखिल किया

एएसआई के हलफनामे का जवाब दाखिल किया,ASI की लीगल आइडेंटिटी क्या है?-चीफ जस्टिस,ASI के अधिकारी हाईकोर्ट को जानकारी दे रहे हैं,ASI ने हाईकोर्ट में कहा, हम ड्रिलिंग नहीं करेंगे,महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,‘सरकार की केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी’,हम आदेश का पालन कर रहे हैं – महाधिवक्ता,ASI ने कोर्ट में कहा, हमें 1951 में यूनेस्को से संस्तुति मिली,पुरातात्विक अवशेषों का बायोलॉजिकल संरक्षण की संस्तुति,ड्रिलिंग अधिनियम में है क्या?- हाईकोर्ट,ड्रिलिंग अधिनियम में ‘नहीं’ है- ASI अधिकारी,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,कब तक पूरी कर लेंगे कार्रवाई? – हाईकोर्ट,4 अगस्त को सर्वे पूरा कर लेंगे-ASI अधिकारी,हमारे सर्वे में कोई नकुसान नहीं- ASI अधिकारी,AG ने कोर्ट को बताया कि मंदिर सुरक्षा CRPF के जिम्मे,हम कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे – महाधिवक्ता,ज्ञानवापी परिसर को डैमेज नहीं करेंगे – एएसआई,ASI ने कोर्ट में कहा कि हम सिर्फ ब्रशिंग करेंगे,हम किसी का भी पक्ष नहीं ले रहे हैं – ASI,CJ प्रीतिंकर दिवाकर ने हिंदू पक्ष के वकील से पूछा,आपका मुकदमा इतना धीमा क्यों चल रहा – सीजे,2 साल से मामला लंबित क्यों है – चीफ जस्टिस,ASI ने CJ से कहा, 4 अगस्त तक सर्वे पूरा कर लेंगे,हम पक्ष नहीं लेंगे, हम सिर्फ व्यवस्था बनाएंगे- AG,राखी सिंह के वकील ने कहा, मस्जिद का स्ट्रक्चर सिर्फ कल्पना,हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन ने कोर्ट में कहा,ज्ञानवापी का सर्वे करना बहुत जरूरी- विष्णुशंकर जैन,मुस्लिम पक्ष ने कहा, बाहरी लोग मुकदमा लड़ रहे हैं,मुस्लिम पक्ष के वकील फरमान नकवी ने कहा,पूरी कवायद खुदाई के लिए हो रही- फरमान नकवी, केस के समाधान के लिए सर्वे जरूरी – विष्णुशंकर जैन,फैसला सबूतों के आधार पर होगा – विष्णुशंकर जैन,हमारे पास जरूरी साक्ष्य मौजूद हैं – विष्णुशंकर जैन.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table