थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव विसारा निवासी रविंद्र उर्फ रब्बू एवं भाई धर्मेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह का आरोप है कि रोजाना की तरह गांव के बाहर चंदौसी रोड़ रामपुर खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। वहीं 5 महीने से चली आ रही। पुरानी रंजिश को लेकर अपने हाथों में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोग पहुंच गए। जहां हम दोनों भाइयों को घेर लिया और मेरे भाई रविंद्र उर्फ रब्बू पर धारदार हथियार से पार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ हो गया। उसे बचाने धर्मेंद्र पहुंचा तो उसे भी जमकर पीटा और धर्मेंद्र द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए आरोपी निरूआ ढबला नितिन राहुल 3 लोग गांव के हैं। नितिन जनपद बुलंदशहर धवेडा गांव का निवासी है धर्मेंद्र का आरोप है कि निरूआ और ठवल पर एसएससी की ओर से दस-दस हजार का इनाम है इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर वसीम अकरम ने घायल को जिला अस्पताल से मेडिकल रेफर कर दिया। पुलिस घायलों की तहरीर के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।इस प्रेसवार्ता में मेघराज सिंह ,रिंकू दीक्षित, तरुन गुप्ता, नेशनल अवार्ड विनर, राहुल भाटी, सुमन नंदा आदि उपस्थित रहे।