27/07/2024 1:06 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:06 pm

Search
Close this search box.

अध्यापिकाओ से भरी गाड़ी खाई में गिरी, आधा दर्जन अध्यापिकाएं हुई जख्मीं रामनगर के भरूवा सुमेरपुर से लखनऊ जा रही थी अध्यापिकाएं मौके पर पीआरबी के जवान बचाव कार्य में जुटे’  

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। संभागीय परिवहन विभाग का अभियान अध्यापिकाओं व बच्चों से भरी विद्यालय के वाहन पर भारी पड़ा। जिसमें प्रवर्तन अधिकारियों की गाड़ी द्वारा पीछा करने की भनक मिलने पर विद्यालय के वाहन चालक के हाथपांव व्यर्थ के बवाल का विचार कर फूल गए और इसी घबराहट में वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा जिसमें करीब आधा दर्जन अध्यापिकाएं व स्टाफ बुरी तरह जख्मीं हो गया। जिसमें एक शिक्षिका नेहा पाण्डेय की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पीआरवी जवानो ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।प्राप्त जानकारी अनुसार थाना रामनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय भरूवा सुमेरपुर से आधा दर्जन अध्यापिकाओं को लेकर बाराबंकी की ओर आ रही मारूती की इको वैन नंबर यूपी 32 एमआर 0737 का शहावपुर के पास से प्रवर्तन दल के अधिकारियों की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया। जिसको देख वाहन के चालक लखनऊ निवासी चन्द्रिका प्रसाद पुत्र सुरेश के हाथ पांव बेवहज के बवाल को लेकर फूल गए तो उसने बचने के प्रयास में अपनी गाड़ी जहांगीराबाद की ओर मोड़ दी लेकर प्रवर्तन दल की गाड़ी भी जब उस ओर घूमी तो चालक हड़बड़ा गया और इसी हड़बड़ाहट में वाहन असंतुलित होकर जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार लखनऊ की निवासी अध्यापिकाएं नेहा पाण्डेय, देवी पत्नी सतीश कुमार, शालिनी अवस्थी, नेहा विश्वकर्मा सहित अन्य बुरी तरह जख्मीं हो गईं। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पीआरवी को दी।तो मौके पर पहुंची पीआवी 1718 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल बलराम प्रसाद,  कांस्टेबल पंकज साहू, कांस्टेबल अविनाश सिंह,  चालक संजय कुमार द्वारा घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना जहांगीराबाद पुलिस को पीआरवी ने घटना की सूचना आगे की कार्रवाई के मद्देनजर दे दी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table