सुलतानपुर: सीडीओ अंकुर कौशिक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना में सुलतानपुर जनपद ने प्रदेश में प्रथम प्राप्त किया है। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशानुसार जिले में विकास एवं स्वास्थ्य योजनाओं का सफल क्रियान्यवन किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत विगत 30 जुलाई 2023 को एक दिन में पांच हजार 74 कार्ड बनाया गया, जिसमें 25 सौ 48 कार्ड सत्यापित किये जा चुके हैं तथा 19 सौ 72 कार्ड अभी पोर्टल पर लंबित हैं और 9 कार्ड डिलेवर हुए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलता है। इस योजना से गरीबों की गंभीर बीमारियों से इलाज में सहायता मिल रही है। सीडीओ ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने में पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल , जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों का काफी सराहनीय सहयोग है।