08/09/2024 6:00 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 6:00 am

Search
Close this search box.

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, भुमियां बाबा मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

थाना गभाना स्थित भूमिया बाबा पर सावन मास में श्रद्घा और विश्वास की प्रतिमूर्ति बनने वाले कन्होई गांव का श्री सिद्घनाथ भुमियां बाबा आश्रम श्रावण मास के चौथे सोमवार को भी लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना रहा। सुबह के वक्त भक्तों के आने का एक बार जैसे ही सिलसिला शुरू हुआ तो यह शाम तक हजारों की संख्या में पहुंच गया। जत्थों के रूप मे पहुंचे श्रद्घालुओं ने मंदिर में बाबा की समाधी पर जल व दूध के साथ जलाभिषेक किया तो धतूरा, बेलपत्र, कंद, फल, फूल के अलावा धूप, दीप आदि से बाबा के अलावा अन्य देवालयों पर भोग-प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। मंदिर बाबा के जयकारों व घंटे-घड़ियालों से ही गूंजते रहे। उमस भरी गर्मी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नही हुआ।उधर सांस्कृतिक स्थल पर डीजे पर बज रहे बाबा से ओत-प्रोत भजनों की मधुर धुनों पर भक्तिभाव से भक्तजन झूमते हुए नृत्य करते नजर आए। मंदिर के बाहर लगे मेले मे खेलकूद तमाशों के साथ चाट-पकौड़े आदि का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं क्षेत्रभर तमाम शिव मंदिरों पर जलाभिषेक काे श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table