अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री की सख्ती का असर भी तेजी से हुआ है। संसदीय क्षेत्र के अधिकांश नहरों में पानी आ गया है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठीक से बारिश संसदीय क्षेत्र में नहीं हो रही थी। किसान पानी के लिए परेशान थे, उनकी समस्या दीदी तक पहुंची तो उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसके लिए टेल तक कम से कम सप्ताह भर तक पानी पहुंचाने को कहा है। दीदी के निर्देश पर अधिकांश नहरों में पानी आ गया है। वहीं बारिश भी रुक-रुक कर शुरू हो गई है। जिससे किसान खुश हैं।