27/07/2024 8:20 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:20 am

Search
Close this search box.

माननीय के साथ हुई जनसंपर्क अभियान की शुरुवात

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग जिले जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे जिला अधिकारी ,सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह पूर्व मंत्री,सदस्य विधान परिषद शालेंद्र सिंह,सांसद जनप्रतिनिधि रणजीत सिंह,कादीपुर विधायक राजेश गौतम,इसौली विधायक मो ताहिर खान,जयसिंहपुर विधायक प्रतिनिधि रहे बैठक में मौजूद।
वही जनप्रतिनिधियों ने जनता के हित में कई मुद्दो पर को चर्चा।अब आप को बताते है किन किन जनप्रतिनिधियों ने विद्युत महकमे के अधिकारियों के सामने किन मुद्दों पर उठाई बात।वही सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह पूर्व मंत्री ने विद्युत महकमे के अधिकारियों को बैठक में बताया की बिना मीटर के स्वीकृत भार से 5 किलो व्हाट से अधिक भार मिलने पर विधिक कार्यवाही करे।वही जिन विद्युत उपभोगताओ के परिषर पर विद्युत महकमे के मीटर नही लगे है और बिलों में प्रदर्शित हो रहे है उनके परिसर पर मीटर स्थापित करवाया जाए।वही सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र सिंह ने विद्युत महकमे के अवर अभियंता वा लाइन मैनो पर लगाए गम्भीर आरोपों कहा की अगर विद्युत महकमे के अधिकारी अवर अभियंताओ और लाइन मैनो की कार्यशैली में अगर सुधार लाते है तो काफी हद तक चोरी रोकी जा सकती है।वही सांसद जनप्रतिनिधि रणजीत सिंह ने विद्युत महकमे के अधिकारियों को बताया की विद्युत उपभोगता विद्युत महकमे को बिल क्यों नही जमा करना चाहता है।आखिर क्या है उसका कारण आए दिन लोगो को मिलने वाला गलत बिल सबसे बड़ा कारण है जिस के चलते सरकार का राजस्व नही आता है। वही मीटर रीडर द्वारा घर बैठे किसी का भी बिल बना देना विद्युत महकमे का सबसे बड़ा नुकसान है। जिस के चलते जनप्रतिनिधियों के पास आए दिन शिकायते आती रहती है। जिस के लिए विद्युत महकमे के आला अधिकारियों को भी बताया जाता है वही सांसद प्रतिनिधिन ने विद्युत बिल सुधारने की प्रक्रिया में अधिकारियों को बदलाव लाने की बात कही जो विद्युत उपभोगता बिल जमा भी करवाना चाहता है तो उसका बिल गड़बड़ होने के बाद कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है जिस के चलते विद्युत उपभोग्य पैसा जमा करने से कतराने लगता है और विद्युत महकमे के अधिकारियों को यह भी कहा की जनपद की ओवर हेड लाइनों के बीच आने वाले पेड़ो की कटिंग ट्रांसफार्म पर चढ़ रही जंगली झालो और उपकेंद्र पर बड़ी बड़ी घासो को जल्द से जल्द साफ करवाने की भी बात कही और कई ऐसे मुद्दे थे जिनका पक्ष सांसद जनप्रतिनिधि ने विद्युत महकमे के आला अधिकारियों के सामने रखा।वही कादीपुर विधायक ने ओवर लोडिंग को समस्या को खतम करने के लिए परिवर्तक की क्षमता बढ़ाने की कार्य में प्रगति लाने की बात कही।
पूर्व सासद और विधायक इसौली मो ताहिर खान ने अलीगंज,बंधुआ कला, कुडवार जैसी बाजार में बड़े क्षमता के परिवर्तक लगवाने जैसे कई मुद्दो पर अपनी बात रखी।वही जयसिंहपुर विधायक प्रतिनिधि ने सिंगल फेज के ट्रासफर्मो के बदलने में लगने वाले उपकरणों के ना मिलने से नाराजगी जताई जिस पर मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने प्राकल्न बनाने वालो की गलती की बात स्वीकारते हुए उस में जल्द से जल्द सुधार लाने की बात कही।वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पाण्डेय ने असरोगा उपकेंद्र से चल रहे कई ग्रामों को पूर्ण बिजली ना मिलने का मुदा उठाया और राम नगर इमलिया में बने उपकेंद्र से कई ग्रामों को जोड़ने की बात कही और यह भी कहा की जब तक विद्युत महकमे के अधिकारी ओवरलोडिंग और सही बिल देने की पधधित में सुधार नहीं लायेगे तब तक राजस्व बढ़ाना नामुमुकिन है ।वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस आवंटित सुल्तानपुर जनपद में 141 करोड़ रुपए में क्या क्या क्या कार्य करवाए जायेगे के बारे में मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र हरीश बंसल ने जनप्रतिनिधियों को बताया की इस कार्य योजना के अंतर्गत कई उपकेंद्र के 5 एम वी ए के परिवर्तको की क्षमता वृद्धि की जायेगी जर्जर लाइनों की जगह आर्म्ड केबल लगाई जाएगी लम्बी दूरी के पोलो की दूरी कम की जाएगी और ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर ओवर लोडिंग की समस्या को दूर किया जायेगा।वही जनप्रतिनिधियों की बातो पर अमल कर बिलिंग में सुधार लाने हर विद्युत उपभोगता को समय से बिल मिलने जैसे समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किए जाने की बात कही।वही यू पी पी सी एल की जनसंपर्क अभियान में डायरेक्टर कार्मिक ट्रांसको राकेश प्रसाद,मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र हरीश बंसल,अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद,अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन रमेश सिंह,अधिशाषी अभियंता चंद्र प्रकाश बिन्दु,गौरव तिवारी,आशीष सिंह तोमर,संजय यादव,जगदीश पटेल, प्रभारी परिवर्तन दल रणधीर सिंह,परिवर्तन दल अवर अभियंता मनीष वर्मा,अवर अभियंता डी एन प्रसाद टाउन वा उपखण्ड अधिकारी डाक खाना,लंभुआ, के एन आई, आसरोग,बल्दीराय,आदि बैठक में शामिल रहे

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table