27/07/2024 9:41 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 9:41 am

Search
Close this search box.

महिला सशक्तिकरण अभियान में पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक

जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेरा में महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम किया गया जिसमें पुलिस द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए जारी किए गए टोल फ्री  नंबरों की जानकारी दी गई।जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह पुलिस महिलाओं की सहायता करती है। उसके बारे में महिला कांस्टेबल अनामिका तिवारी ने विस्तार से बताया। जैतपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेरा में महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं और बालिकाओं को पंचायत भवन में बुलाया गया। जिसमें दरोगा उमेश यादव ने बताया कि अगर किसी तरह की मुसीबत आती है। तो तत्काल 112 व 1090 के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। आपकी कॉल आते ही तत्काल पुलिस आपकी सहायता के लिए आप तक पहुंचती है और पुलिस आपके फोन कॉल को पूरी तरह से गोपनीय रखती है। महिलाओं से कहा गया की साइबर क्राइम तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसलिए मोबाइल का प्रयोग समझ बूझ कर करें। किसी बैंक द्वारा ओ टी पी और पर्सनल जानकारी फोन पर कभी नहीं पूछी जाती है। इसलिए किसी को भी मत बताएं।
ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमारी प्रतिनिधि राकेश कुमार वर्मा असगर अली, सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में जागरूकता के कार्यक्रम किए गए हैं। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table