अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने स्व-वित्तपोषण व्यवस्था के अंतर्गत बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स में हर साल 40 छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। कोर्स चार साल यानी आठ सेमेस्टर का होगा,बीबीए में व्यवसाय प्रबंधन, विपणन, वित्त, उद्यमिता और मानव संसाधन के महत्वपूर्ण पहलु शामिल हैं। अनुभवात्मक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग पर जोर देने के साथ, छात्र आज के प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में आगे बढ़ने के लिए इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, केस स्टडीज और उद्योग इंटरैक्शन में प्रशिक्षित किये जायेंगे।बीबीए के प्रवेश समन्वयक, प्रोफेसर नवाब ए खान ने बताया कि स्नातक बीबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्स के बारे में पूरी जानकारी एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसकी प्रवेश परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 14 अगस्त और 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 17 अगस्त है।