www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 1:16 pm

Search
Close this search box.

सीएसआईआर-जे आरएफ में सफल हुए अमुवि छात्र, 18 ने उत्तीर्ण की परीक्षा

एएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के आठ और भूगर्भ विज्ञान विभाग के 10 विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और यूजीसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा उत्तीर्ण की है। वनस्पति विज्ञान विभाग से नाजिश अख्तर, सना, नौरियन भट्टी, सदफ सैफी, मोहम्मद सोबान अली, सिद्दीका जावेद, मोहम्मद सोहेल अशरफ और अब्दुल्ला ने सीएसआईआर की परीक्षा में सफलता हासिल की है। भूगर्भ विज्ञान विभाग से जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले मुईन खान, जिल्लुर रहमान, मोहम्मद शैबाज खान, गुलाम रब्बानी, अली हबीब अल्वी, फराज अहमद, माहिबा जेआरएफ की परीक्षा में सफल रहीं। छात्र सैयद आकिब शमशाद, मोहम्मद मोनिस मलिक और ताहिर अयाज की नेट की परीक्षा में सफल रहे। वनस्पति विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम बदरुज्जमां सिद्दीकी व भूगर्भ विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुंवर फराहीम खान ने विद्यार्थियों की सराहना की।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table