27/07/2024 1:48 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:48 pm

Search
Close this search box.

भाकियू दशहरी गुट ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिया ज्ञापन मांगों को लेकर सुनवाई मुकम्मल न होने पर 08 अगस्त से दिया आंदोलन का अल्टिमेटम

बाराबंकी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड घोसियाना नवाबगंज को किसान मजदूर व आम जनमानस विद्युत अघोषित कटौती व स्मार्ट मीटर की संबंधित कई समस्याओं से को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी ने ज्ञापन सौंपा।निहाल अहमद सिद्दीकी ने कहा जिले में हो रही अघोषित कटौती पर रोक लगाई जाए। जिले में जर्जर तार होने के वजह से आए दिन हादसे होते हैं उन्हें चेंज कराया जाए व ढीले तारों को टाइट कराया जाए। ओटीएस की सुविधा जल्द लाई जाए जिससे किसान व मजदूर व आम जनमानस को राहत मिल सके। जिला प्रभारी जुनेद ने कहा ग्राम केवाड़ी गांव मोहम्मदपुर के तार जर्जर अवस्था में है उन्हें तत्काल बदला या जाए व ट्रांसफार्मर खुले में रखा है उसे वेरी कटिंग कराई जाए। अब्दुल रशीद पूर्व सभासद ने कहा बंकी की सप्लाई को उप नगरीय से शहरी क्षेत्र की करी जाए सुशील कुमार यादव बंकी ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा जाए। 1 से 2 महीने का बिल ना जमा होने पर लाइट कट जाती है। बिल जमा होने के बाद उपभोक्ता को 2 से 3 दिन तक चक्कर काटने पड़ते हैं तब लाइट जुड़ती है, इसका समाधान कराया जाए। तरुण कुमार यादव देवा ब्लॉक उपाध्यक्ष ने कहा स्मार्ट मीटर से जनता परेशान है। इस पर परमानेंट के लिए रोक लगाई जाए अथवा लगे हुए स्मार्ट मीटरो को हटवा कर दूसरे लगवाए जाएं।जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने कहा अगर जल्द ही समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी मंगलवार 08 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे विद्युत ऑफिस खंड घोसियाना को घेरने के लिए विवश होगा।मौके पर विश्राम भारती, नियाज, चंद्र का प्रसाद, शिवा, रंजीत, सर्वेश, अमृतलाल, सूरज, वैश, दूलेराज, देबीदीन, प्रमोद, वशी, मुख्तार, आसिफ, रफी, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table