27/07/2024 2:03 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 2:03 pm

Search
Close this search box.

लोन रिकवरी के नाम पर गरीब महिलाओं का शोषण

जनपद फतेहपुर मे कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं जो गरीब महिलाओं को बड़े-बड़े सपने दिखा कर उनको समूह द्वारा लोन देते हैं उसके बाद लोन वसूली के नाम पर गरीबों के घर पर आकर अभद्र भाषा वाह घर की कुर्की कराने की और जेल भिजवाने की धमकी देते हैं और उनसे कहते हैं कि अगर आपने पैसा टाइम से नहीं दिया तो हम आपके घर की कुर्की करा देंगे और आप को जेल भिजवा देंगे इन लोगों का बस एक ही काम है सुबह दोपहर शाम गरीबों के घर पर आकर खड़े हो जाना और उनको डरा धमका कर के पैसा वसूलते हैं हम आपको बताते चलें कि अभी ताजा मामला फतेहपुर का मुरैन टोला का है जिन्होंने बंधन से लोन लिया और बराबर वह क़िस्त देते गए लेकिन कुछ उनका निजी मामला ऐसा हो गया कि उनके ऊपर पुलिस की कार्रवाई हो गई और वह जेल चले गए और उनके घर की कुर्की हो गई कुर्की होने क़े बाद महिला अपने बच्चों को लेकर किसी तरीके अपना गुजर-बसर करने लगी दो-चार दिन के बाद इन बैंक वालों ने उसे महिला को इतना ज्यादा प्रताड़ित कर दिया कि वह अपना शहर छोड़ कर डर की वजह से कहीं और भाग गई इसी तरीके का एक मामला मसवानी का है उसके साथ भी इन लोगों ने ऐसा ही किया उसको इतना परेशान किया कि वह अपना लाखों का मकान छोड़कर शहर से दूर कहीं भाग गए उसके बावजूद भी है लोग जाकर के उसके घर पर भीड़ इकट्ठा करके अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं इसी तरीके सैयद वाडा का एक मामला और आया है जहां पर एक महिला है जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है जबकि वह बेवा है उनके कोई कमाने वाला नहीं है उन्होंने भी बंधन बैंक से लोन लिया था उनके भी घर पर जाकर आए दिन उनके घर की कुर्की कराना उनको जेल भिजवा ना उनसे गली ग्लेज करना इन लोगों ने काफी परेशान कर दिया उस महिला का ऐसी हालत हुई कि वह कानपुर हैलट में भर्ती हो गई अगर हम बात करें तो फतेहपुर जिले में कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं जिनकी वजह से कितने घर बर्बाद हो गए हैं 100000 का यह लोग लोन देते हैं उसके बाद उसमें से ₹20000 रोक लेते हैं उसके बाद उस 20000 का यह लोग फ्रॉड बाजी करके ऑडी क़े नाम पर वह भी पैसा काट लेते हैं सोचने वाली बात तो यह है कि जो पति-पत्नी शादी में सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ रहने की कसम खाकर वचन लेते हैं लेकिन आज वही पति पत्नी इन प्राइवेट बैंक वालों की वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन गए और कितने रिश्ते बर्बाद हो गए और कितने रिश्ते बर्बाद होने की कगार पर हैं यह लोग महिलाओं को इतना ज्यादा परेशान कर देते हैं कि वह कोई भी गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाती हैं पति चोरी जैसी बड़ी घटनाओं को करने के लिए मजबूर हो जाते हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन्हीं बैंक की वजह से चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो इन्हीं लोगों की वजह से कितने किसानों ने आत्महत्या कर ली कितने बच्चे यतीम हो गए कितनी महिलाएं विधवा हो गई लेकिन इन बैंक वालों के दिल पर रहम नहीं आया और इन लोगों का प्रताड़ित दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा इन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होती है यह लोग लोन देते समय बताएंगे कि 2% बियाज है जब वह गरीब मजबूर इंसान इनसे पैसा ले लेता है उसके बाद वहीं बियाज दर 20:00 से 22:00 पर्सेंट हो जाता है यह जो प्राइवेट बैंक समूह लोन देते हैं यह लोग केवल महिलाओं के नाम पर देते हैं उस टाइम बोलेंगे पति से कोई मतलब नहीं जाहिर सी बात है कि महिला पैसे को देख कर के उसको अपने पति या अपने परिवार का खौफ दिल से निकल जाता है जब तक वह पैसा महिला के पास रहता है वह खुश रहती है जैसे वो पैसा खत्म हो जाता है तो अपने पति से अपने परिवार वालों से लड़ना झगड़ना शुरु कर देती है आखिर में यह मामला वहां तक पहुंच जाता है कि हम तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे फतेहपुर जिले में बंधन बैंक सुनाटा बैंक एसवीसीएल कई ऐसे प्राइवेट बैंक है जिन्होंने कई गरीबों के घर बर्बाद कर दिए कितने लोग घर से बेघर हो गए कई महिलाओं के पति इसी टेंशन से घर छोड़कर भाग गए अब देखना यह है कि सरकार इन प्राइवेट बैंक वाले के ऊपर क्या कार्रवाई करती है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table