26 दलों के विपक्षी गठबंधन द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन के दो दिग्गज नेताओं को आगामी बैठक में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘इंडिया’ के संयोजक बन सकते हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को अलायंस का ‘चेयरपर्सन’ बनाया जा सकता है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की ओर से 11 सदस्यी कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जा रही है।विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। यह पहली बार होगा जब यह बैठक उस राज्य मेंआयोजित की जा रही है, जहां पर इंडिया गठबंधन में शामिल किसी भी दल की सरकार नहीं है। पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17 व 18 जुलाई को बेंगलुरु में हो चुकी है,टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, सूत्रों ने बताया हैकि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी बड़े दलों के नेता और कांग्रेस लीडरशिप भी नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने पर सहमत हो गए हैं। मुंबई में इसको लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। मालूम हो कि पहली ही पटना बैठक में सूत्रों ने दावा किया था कि नीतीश कुमार ही विपक्षी गठबंधन के संयोजक होंगे, लेकिन न तो तब और न ही बेंगलुरु मीटिंग में इसकी घोषणा की गई। अब मुंबई में होने जा रही बैठक में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। सूत्रों ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के शीर्षनेताओं की मांग है कि सोनिया गांधी कॉर्डिनेशन कमेटी को लीड करें। वह यूपीए की भी चेयरपर्सन थीं। बिहार महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ”या तो सोनिया या उनके द्वारा नामित कोई व्यक्ति समन्वय समिति का प्रमुख होगा। सोनिया गांधी से अंतिम निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।