27/07/2024 8:29 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:29 am

Search
Close this search box.

छात्रों से भरी बस अनियंत्रित हो खाई में गिरी, बालबाल बचे बच्चे

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। समीर इंटरनेशल स्कूल की तेज रफ्तार बस  अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा घुसी गरीमत रही कि बस में सवार कोई छात्र हताहत नही हुआ मौके पर स्थानीय लोगो ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और स्कूल को सूचना दिया। विद्यालय  से दूसरी बस से छात्र स्कूल आ सके।मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नहामऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट  समीर इंटरनेशनल स्कूल की बस सोमवार की सुबह नहामऊ गांव से बच्चों को लेकर वापस लौटते समय अचानक सामने एक बाइक सवार के आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी बाल बाल छात्र-छात्राएं बच गए। बहुत बड़ा हादसा टला बस में लगभग दो दर्जन स्कूल के बच्चे  सवार थे।घटना स्थल के पास गहरा तालाब है चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि बस में नौनिहाल छात्र और छात्राये सवार थे बस खन्ती में पलटने से बच गयी जिसके चलते ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर दुसरी बस से स्कूल भेजा गया ।विद्यालय की डायरेक्टर मधुरिमा तिवारी ने बताया कि बस के दुर्घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुच गयी थी किसी बच्चे को चोट नही आई है सभी छात्र सुरक्षित है ओवर स्पीडिंग के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा कि लोग तरह तरह की बाते करते है लेकिन हमारे चालक की सूझ बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया ।
छात्र छात्राओं के अभिभावका प्रदीप सिंह, विपिन सिंह, शक्ति सिंह, राजेश कुमार, सचिन और दीपक ने आरोप लगते हुए मसौली पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि चालक काफी तेज बस चलता है।जिसकी शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधक से कर चुके है पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है तेज रफ्तार होने के  कारण  हादसा होते हुए बच गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table