27/07/2024 8:52 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:52 am

Search
Close this search box.

तमाम हैण्डपंप खराब हो हुए निष्प्रयोज्य, पानी के लिए भटकने का मजबूर नौनिहाल

हैदरगढ़ बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र के सतरही  गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में लगे इंडियामार्का नल कई महीनो से खराब है जिम्मेदार पूरी तरह से जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं। विद्यालय में पंजीकृत एक सैकड़ा से अधिक नौनिहाल बच्चों को हैंडपंप से निकल रहा दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  तीन हैंड पंप लगे होने के बाद भी स्कूली बच्चे जहां दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि उक्त तीनों हैंडपंप हमने 6 माह पूर्व बनवाए थे अप पंचायत में हैंडपंप रिपेयरिंग के लिए पैसा नहीं है ऐसी स्थिति में हम कुछ नहीं कर सकते। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया इस संबंध में हमने शिक्षा विभाग से लेकर ग्राम पंचायत के मुखिया से ही शिकायत की है लेकिन हैंड पंप बनवाने से दे लगातार आने आनाकानी की जा रही है हमने स्कूल के सभी बच्चों को कह दिया गया है कि वह पीने के लिए पानी अपने-अपने घरों से लाएं।

शिवालय मे शिवअर्चना के लिए भी शुद्धजल उपलब्ध नहीं

यही नहीं इस विद्यालय के निकट समूचे गांव की आस्था से जुड़ा पालीवीर बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है जहां प्रतिदिन गांव के लोग पूजा अर्चना के लिए जाते हैं ।पालीवीर बाबा के अगल-बगल हनुमान जी महाराज व महादेव भोले शंकर की शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठित उक्त मंदिर में स्थापित है। सावन का महीना एवं मलमास माह में भगवान शंकर जी के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए लोगों को अपने घरों से पानी लेकर गांव से करीब 400 मीटर दूर जाना पड़ रहा है, वही मंदिर में चढ़ाने के लिए वहां शुद्ध जल उपलब्ध नहीं है।ऐसी स्थिति में नौनिहालों के जिंदगी के साथ हो रहे खिलवाड़ के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है या किसी बड़ी घटना का विकास विभाग इंतजार कर रहा है सरकार लगातार हैंडपंप मरम्मत रिबोर के लिए कृत संकल्पित है। प्रधान का कहना है कि पानी की टंकी लग रही है साल 2 साल में पानी की व्यवस्था सही हो जाएगी इसका मतलब यह है तब तक नौनिहाल बच्चे दूषित पानी पीते रहे शिक्षक ने यह भी बताया कि इन हैंडपंपों से लाल पानी निकलता है जो पीने योग्य नहीं है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इन नौनिहालों के साथ उनके स्वास्थ्य की खबर किसी को होगी या ऐसे ही दूषित पानी पीकर बच्चे बीमार होते रहेंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table