बाराबंकी। विभाजन विभीषिका दिवस पर भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक की जिला कचहरी के निकट स्थित मुख्य शाखा में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन रिटायर्ड मेजर अशोक कुमार ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।बताते चलें कि देश की आजादी यानी 15 अगस्त 1947 के समय हुई तमाम कष्टकारी यातनाओं और विभाजित विभीषिकाओं की यादगार रूपी झलकियों के लिए बैंक के शाखा प्रांगण में एक विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी भारत सरकार के निर्देशानुसार लगायी गई। जिसमें जिले के बैंक की क्षेत्रीयप्रबंधक श्रीमती अनामिका सिंह ने देश रक्षा में अपना सम्पूर्ण योगदान देकर हमारे देश की रक्षा कर सम्मान बचाने वाले स्वर्ण पदक विजेता मेजर अशोक कुमार को पौधे कलश देकर सम्मानित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।इसी संदर्भ में प्राथमिक विद्यालय पूरे मोती के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व अन्य देशभक्ति गीत गाया। मेजर साहब ने देश के विकास के सम्बन्ध में और देश की आंतरिक सुरक्षा और भावनाओं को बढ़ावा देने सम्बंधित बहुत सी ज्ञान वर्धित बातें बतायीं। देश की ज्ञानगंगा को बढ़ावा देने वाले समाचार मीडिया को भी कार्यक्रम दौरान सम्मानित किया।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीयप्रबंधक श्रीमती अनामिका सिंह, मुख्य प्रबंधक श्री राज वर्मा जी, श्रीमती विनीता सिंह श्री प्रशांत शर्मा, जूही श्रीवास्तव, व बैंक के तमाम अधिकारी कर्मचारीगण के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य अतिथि व ग्राहकगण उपस्थित रहे।