27/07/2024 5:25 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 5:25 am

Search
Close this search box.

बाबा जंगलीनाथन महादेव धाम पर कथा समापन के उपरांत सम्पन्न हुआ भण्डारा

सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हेमनापुर ग्राम पंचायत वलीपुर बाबा जंगलीनाथन महादेव धाम में मंगलवार को भगवान का प्रसाद भण्डारा श्रद्धा भाव के साथ परंपरागत तरीके से विगत वर्षों की भांति आयोजित किया गया।
अनवरत पांच दिवसीय चल रही पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम कथा हवन-पूर्णाहुति सम्पन्न होने के बाद बाल रूप देवी कन्या छोटे बच्चो, ब्राह्मण संतो सहित मौजूद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करा दक्षिणा देकर विदाई की गई। मुख्य आयोजक कांवरिया संघ द्वारा भंडारे में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा देवीरूपी कन्याओं को प्रसाद वितरित कर व आचार्य पुजारी के चरणरज पखार सभी सन्तो का आशीर्वाद लेते हुए भण्डारे का शुभारम्भ कराया गया ।सायं के लगभग चार बजे से शुरू हुए भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी, चीनी-बुंदिया का प्रसाद ग्रहण किया। वृहद आयोजन में क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कार्यक्रम में सहयोग बनाया। शाम से लेकर देर रात तक भण्डारा कार्यक्रम निर्बाध गति से चलते हुए सम्पन्न होगा।इस मौके पर बाबा जगदेवानंद गिरी महाराज, कांवरिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय”दादा”, रामदीन तिवारी, राजेन्द्र पांडेय, सुनील सिंह, राम सुरेश तिवारी, रामकलप तिवारी, मनोज मिश्रा, मुन्ना निगम, रामसिंह गुप्ता, वीरेंद्र गौड़, गोलारे पाल, राजमणि दूबे, रामअवध यादव, गया प्रसाद जायसवाल, रामलाल वर्मा, कौशल तिवारी, राजू सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table