27/07/2024 12:18 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:18 pm

Search
Close this search box.

विटामिन ए की खुराक पिलाकर सीएमओ ने किया स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ

बाराबंकी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आरसीएच सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ किया।
यह अभियान 16 से 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। जिसमें जनपद में लगभग 405325 बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिले की सभी सामु स्वा केन्द्र, प्रा० स्वा० केन्द्र एवं उपकेन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया कि जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत 09 माह से 05 माह वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक उनके उम्र के अनुसार पिलाई जाएगी यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विटामिन ए के लाभ गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों में अंधापन, सूखी त्वचा, सर्दी जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतौंधी तथा वजन में कमी प्रमुख लक्षण है। इन रोगों से बचाव तथा शरीर में विटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए सब्जियों तथा फलों का सेवन भी बहुत जरूरी है। अंडा, दूध, पालक, पपीता, दही, सोयाबीन आदि इसके प्रमुख स्रोत है। 09 माह से 05 माह वर्ष तक के बच्चों में विटामिन ए को बढावा देना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर डॉ राजीव टण्डन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आफताब अंसारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन० कमाल, डॉ राजीव दीक्षित, डा० उपांत राव डब्ल्यू० एच० ओ० श्री नितिन खन्ना, डी०एम०सी० एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुधीर कुमार वर्मा, नगर पर्यवेक्षक,  महेन्द्र कुमार, रामसजीवन, लता वर्मा, रफत बी ए०एन०एम०, आशा आदि लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table