08/09/2024 7:32 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 7:32 am

Search
Close this search box.

रजत पदक विजेता सीओ को राज्यमंत्री ने प्रशस्तीपत्र देकर किया सम्मानित

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। तहसील सभागार में पत्रकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कनाडा में पुलिस एथलेटिक प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र का मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा की उपस्थित में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा एवं संचालन ओज कवि दुष्यंत शुक्ला सिंघनादी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खादय एवं रसद राज्य मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि खेल कूद मानव शरीर के लिए अति आवश्यक है इससे न केवल शरीर स्वस्थ्य रहता है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल के महत्व को देखते हुए शीघ्र ही दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ा स्टेडियम बनवाया जाएगा जिसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है।
बताते चले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की पुलिस को  गौरवान्वित करने वाले पुलिस उपाधीक्षक श्री मिश्र ने अपने जीवन काल में अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 497 मेडल पाकर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं अभी हाल ही में उन्होंने कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर यूपी पुलिस सहित भारत का नाम विश्व के पटल पर अंकित कर दिया।खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ ही बजरंगबली का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया तो गायत्री शक्तिपीठ के शिवाकांत त्रिपाठी ने योग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य समर्पित किया। नगर पंचायत रामसनेहीघाट के अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह व मनीष श्रीवास्तव ने भी उनका बढ़-चढ़कर स्वागत किया जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने माल्यार्पण कर पुलिस उपाधीक्षक का स्वागत किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बनीकोडर विनय कुमार  मिश्र, खंड विकास अधिकारी दरियाबाद, एसडीओ रामसनेहीघाट के साथ ही रामसनेहीघाट, असंद्रा दरियाबाद व बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक व्यापार मंडल के नरेंद्र सिंह सलूजा सहित क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारों में प्रेस क्लब के सचिव राकेश श्रीवास्तव,अमर बहादुर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार सिंह अजय तिवारी, शिव शंकर तिवारी, श्रीकांत तिवारी, प्रभात अवस्थी, कमलेश्वर तिवारी, बाबा दिवाकर, डा एम एल साहू,दिनेश तिवारी, मुकेश कुमार, राम नारायण मिश्र,पंकज शुक्ला, संतोष कुमार एवं देव प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table