www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

06/10/2024 1:38 pm

Search
Close this search box.

भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 का शैक्षिक सेमिनार व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

प्रतापगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 का शैक्षिक सेमिनार व पुरस्कार वितरण समारोह यूनिट के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में नगर के होटल शशांक में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
भारतीय जीवन बीमा निगम का व्यवसाय व उपलब्धि बढ़ाने के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं नन्द किशोर प्रजापति, राकेश कुमार सरोज, बाबूलाल यादव, पुष्पेन्द्र शुक्ला, राघव सिंह, डा0 सुरेश कुमार वर्मा, राम बहादुर वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला, दिनेश कुमार, राज कुमार तिवारी, महेश कोरी व लक्ष्मण प्रसाद बरनवाल इत्यादि को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा, ओम प्रकाश गुप्ता एवं लीलावती देवी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।यूनिट के तेजतर्रार विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने सबका स्वागत करते हुए कहाकि भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जो जुड़ते हैं निगम उन्हें उच्च जीवन शैली प्रदान करता है। इसके सदस्य परिश्रम करके ऊंची आय प्राप्त करते हैं और विश्व स्तर पर जाने जाते हैं। खूब आगे बढ़ें यही जीवन का लक्ष्य है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रतापगढ़ के मुख्य प्रबंधक दीपक चावला ने कहाकि हमें प्रतिदिन नए लक्ष्य बनाना चाहिए। एक लक्ष्य पूरा होने पर अगले लक्ष्य के लिए प्रयास करना चाहिए। निगम के मेहनतकश अभिकर्ता लाखों-करोड़ों कमाते हैं इसलिए साहस बनाए रखें।अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश व वरिष्ठ साहित्यकार डा0 दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहाकि राजीव कुमार आर्य अपने अभिकर्ताओं को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं। उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं। इन्होंने उनको सफलता की चोटी पर पहुंचाया है। इनके निर्देशों का पालन करते हुए प्रगति करें।
उद्बोधन देने वालों में ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा, ओम प्रकाश शुक्ला, राकेश कुमार कनौजिया, सहायक शाखा प्रबंधक एल0आई0सी0 पंकज कुमार सिंह, एलायंस क्लब इंटरनेशनल के निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य, राकेश कुमार सरोज, संजय कुमार, श्रीमती लीलावती सरोज एवं बृजेश कुमार प्रमुख रहे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table