बाराबंकी। जिले के शिवसेना पदाधिकारियों ने शिवसैनिको के उत्पीड़न पर पुलिस कार्यवाही न होने तथा जिले के धार्मिक स्थलों की भूमि को दबंग किस्म के लोगो द्वारा हथियाने के मुद्दे पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में पार्टी के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह से लखनऊ में भेंट की और हस्तक्षेप की मांग की।
इस बाबत शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की जिला इकाई के प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि राम नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरवारी निवासी दो शिवसैनिको से कोतवाली नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उन्नीस लाख रुपए डरा धमका कर वसूले शिकायत होने के बावजूद इस प्रकरण में राम नगर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है तथा राम नगर तहसील के महादेवा में शिवार्चन तालाब पर शातिर अपराधी द्वाराअवैध निर्माण व सिरौली गौसपुर तहसील अंतर्गत किंतूर के पौराणिक कुंतेश्वर महादेव में मंदिर के धन से एक फर्जी एनजीओ संचालक ने भूमि अपने एनजीओ के नाम खरीद लिया। इन बिंदुओं पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह से चर्चा की गई। इन प्रकरणो पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया जिसकी अगुवाई राज्य प्रमुख कर सकते है जिला प्रमुख श्री विद्रोही के साथ जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चैहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मिकी उर्फ पंडित जी,राम तेज, संदीप कुमार चैहान ने राज्य प्रमुख श्री सिंह से भेंट की।