27/07/2024 9:55 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 9:55 am

Search
Close this search box.

सांसद उपेंन्द्र सिह रावत ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

बाराबंकी। विधानसभा रामनगर के अंतर्गत तहसील रामनगर के ग्राम पंडितपुरवा में बाढ़ से बचाव के लिए ग्राम सरसंडा, बिझला, बल्लोपुर, बतनेरा व पर्वतपुर के लगभग 45 नाविकों को नाविक किट का जनपद के यशस्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व रामनगर के निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने संयुक्त रूप में  वितरण किया।बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितोें को राहत सामग्री वितरित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व सरसंडा में पंचायत भवन का निरीक्षण किया। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हाल जानकर सांसद श्री रावत ने बाढ़ खण्ड अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही किये जाने को लेकर निर्देशित किया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारन, जिला पंचायत उमेश सिंह चैहान, रामानंद वर्मा, अरविन्द सिंह प्रधान सूरतगंज, बबलू प्रधान मुकौली, उमेश प्रधान, कमलेश गुप्ता प्रधान पर्वतपुर, प्रदीप अवस्थी प्रधान प्रतिनिधि सरसंडा, नेम कुमार प्रधान प्रतिनिधि बतनेरा अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने दी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के विषय मे ंजानकारी रामनगर। तहसीलदार रामनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित कुल आबादी 8300 है। जिसमें दोनों पाली में 14808 लंच पैकेटों को वितरण किया गया है। वही क्षेत्र में संचालन के लिए प्रशासन ने 52 नावों को तैनात किया है। नाव सुरक्षा किट में लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, टॉर्च, पतवार, बांस, मेडिकल किट, पतवार, एकडुम, बल्लोपुर-5 किट, पर्वतपुर-8, बिझला-5 आदि का वितरण नाव सुरक्षा किट अंतर्गत किया गया है। रामनगर तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घाघरा का जलस्तर बुधवार की तुलना में घटा है जिसकी वजह से सरसंडा नई बस्ती में कटान शुरू हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्यखण्ड शशिकान्त सिंह को अपेक्षित उपाय करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table