सुल्तानपुर- एक साल पहले दिए गए रुपयों से न तो उन्हें वीजा मिला और न ही उनकी रकम वापस हुई। रुपये मांग रहे युवकों ने थाने में शिकायत की है।अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली के रसूलाबाद निवासी अरमान खान व सुलतानपुर जनपद के बल्दीराय थाना के चककारी भीट गांव निवासी मोहम्मद आमिर खान बल्दीराय थाने पहुंचे।मोहम्मद आमिर और अरमान खान की ओर से तहरीर देकर बताया गया कि वलीपुर चौकी क्षेत्र के दौलतपुर मजरे हेमनापुर गांव के रहने वाले दिनेश यादव पुत्र राम अवध यादव ने उनसे एक साल पहले विदेश भेजने के नाम पर रुपये लिए थे और पासपोर्ट जमा करा लिया था।इसमें अरमान खान से 93 हजार और मोहम्मद आमिर खान ने 78 हजार रुपये लिए थे। रुपये लेने के बाद उसने वीजा दिलाने का वादा किया था।आरोप है कि एक साल बीतने के बाद भी अब तक रकम वापस नहीं की गई। रुपये मांगने पर गाली-गलौज करता है।थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।