भारतमाला परियोजना की लागत साढ़े सात लाख करोड़ हैं!इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे में घोटाला में भी घोटाला किया गया हैं!कैग ने अपनी रिपोर्ट में भारत माला परियोजना के तहत बन रहे सैकड़ों हाइवे की स्वीकृत और लागत राशि पर भी कई सवाल उठाए हैं.इनमे से अधिकांश हाइवे अदानी की कम्पनी बना रही है!
फरवरी 2019 में अडानी ने सड़क निर्माण में उतरा और पहली बार में ही उसे 1,140 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का ठेका मिल गया उसके बाद उसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप PPP के तहत देश की किसी निजी कंपनी को दी गई अब तक की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना गंगा एक्सप्रेस वे का ठेका भी दिया गया!
Author: cnindia
Post Views: 2,727