थाना रोरावर क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में बुधवार की देर शाम करीब 5 बजे लोगों में उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब दोस्त के घर में रह रहे एक पति ने अपनी पत्नी को फोन न देने पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोग घर के अंदर खून से लथपथ पड़ी महिला की लाश को देखने के लिए मौके पर पहुंचते उससे पहले ही हत्यारे नितिन मित्तल सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका है। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा मृतक महिला के रिश्तेदारों समेत साथ में रह रहे मित्र व किरायदारों सहित आसपास के लोगों से जानकारी की गई। जांच में सामने आया कि दोस्त के मकान में रहने वाली मृतक महिला और उसके पति के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। इसी के चलते पति ने अपनी पत्नी को दो गोलियां मारते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है