27/07/2024 1:37 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:37 pm

Search
Close this search box.

फर्जी दस्तावेजों से मृतकों के खाते से 1.70 लाख कराए ट्रांसफर

तिलोई(अमेठी)। ब्लॉक के शाहमऊ कस्बे में संचालित बड़ौदा यूपी बैंक में फर्जी दस्तावेजों के सहारे मृतकों के खाते से 1.70 लाख ट्रांसफर कराने का मामला प्रकाश में आया है। शाखा प्रबंधक ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मोहनगंज थाने में केस दर्ज कराया है। बृहस्पतिवार को शाखा प्रबंधक संजय सक्सेना ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि रामकली, रामराजा, भीखना देवी, ब्रजलाल, राम पियारे मृतक खातेदार हैं। इनके खाते से मेटरिया जनापुर गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख तनीम फातिमा पत्नी नूर मोहम्मद ने तत्कालीन बैंक कर्मियों को गुमराह कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कराए। इसके बाद धोखाधड़ी करके मृतक खातेदार रामकली के खाते से 54 हजार, रामराजा के खाते से 52 हजार, भीखना देवी के खाते से 30 हजार, बृजलाल के खाते से 18 तथा रामपियारे के खाते से 15 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसकी जानकारी विभागीय कर्मियों को हुई तो जांच शुरू हो गई।
दबाव बनाकर धनराशि तो वापस करा ली गई लेकिन, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूर्व प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख तनीम फातिमा के खिलाफ केस दर्ज करने की पुष्टि की है। एसपी डॉ. इलामारन जी ने सीओ तिलोई को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति नूर मोहम्मद ने बताया कि कस्बा शाहमऊ में बड़ौदा यूपी बैंक में ईंट भट्ठे का खाता खुला है, जिसका संचालन मेरी पत्नी द्वारा होता है। मुझे पता नहीं कब मेरे खाते में ट्रांजेक्शन किया गया और मेरी पत्नी के कोई हस्ताक्षर हैं। ऑडिट में मामला विभाग ने पकड़ा था। तत्कालीन मैनेजर को वाराणसी मंडल से बुलाया गया था। उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए दोबारा उस पैसे को संशोधन कर वापस खातों में किया। इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table