इगलास थाना इलाके के गोंडा रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की बन्द दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए के बिजली उपकरण और सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इगलास कस्बे के गोंडा रोड पर स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी यादराम की तीन दुकान है,जिसमें से एक दुकान हाथरस निवासी एक व्यक्ति किराए पर दुकान लेकर बिजली का सामान व गेस्ट हाउस, शादी समारोह में डेकोरेशन के सामान की दुकान करता है. देर रात बंद दुकान में अचानक धुआं और आग की लपटें निकलना शुरू हो गई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना पड़ोसियों ने दुकान मालिक और पुलिस को दी. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए के बिजली उपकरण और सामान जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था।