सड़क किनारे बालू,बदरपुर रखना लोगों को भारी पड़ेगा। नगर निगम जुर्माना वसूलने के साथ जब्त करने की कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने बालू बदरपुर रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अपर नगर आयुक्त ऋतुपूनिया ने शुक्रवार को प्रवर्तन टीम के साथ समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन टीम ने नादा पुल से सूत मिल चौराहा तक अभियान चलाकर सड़क पर बिना अनुमति बालू बदरपुर की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों, गली मोहल्ले सड़क किनारे अवैध रूप से बालू बदरपुर व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। अपना अतिक्रमण हटाले अन्यथा नगर निगम द्वारा बल पूर्वक कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलना पड़ेगा। पशुपालक पशुओं को सड़कों पर विचरण करने के लिए खुले में न छोड़े। पशुपालक अपने पशुओं को खुले में छोड़ते हैं तो जुर्माना वसूल किया जाएगा।