उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने गुरुवार को अपने कार्यालय में चारों जिलों के एसएसपी के साथ बैठक कर अपराधों की समीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हत्या, लूट व गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करें। उन्होंने रक्षाबंधन पर कानून व्यवस्था की तैयारी का हाल जाना और इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी कलानिधि नैथानी, एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह, हाथरस के एसपी देवेश कुमार पांडेय व कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित शामिल हुए। डीआइजी ने हत्या लूट जैसे जिन मामलों का अनावरण नहीं हुआ है, उनमें तत्काल कार्ययोजना बनाकर अनावरण के आदेश दिए। हत्या, लूट व गोवध के आरोपितों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, एनएसए की कार्रवाई व हिस्ट्रीशीट खोलने को कहा।
Author: cnindia
Post Views: 2,580