रामनगर, बाराबंकी। श्रावण के सोमवार व नागपंचमी के अद्भुत मेल पर महादेवा स्थित महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ लोधेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही महादेव भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजन अर्चना के लिए एकत्र हो गई। पूरा तीर्थ क्षेत्र हर हर महादेव के नाद में कोलाहित हो गया। बड़ी तादात में शिवभक्मतों की सुदूर क्षेत्रों से आमद के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क दिखाई दिया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।सोमवार को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा मे आस्था का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। शिवभक्तों की सुविधाओं और मेला परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों की टीम मेला परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही। आपको बताते चले कि सोमवार से एक दिन पूर्व ही लोधेश्वर महादेव में लाखों शिव भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं को बेहतर ढंग से दर्शन पूजन करने के लिए मेला प्रशासन के द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए थे। अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी वही पर श्री लोधेश्वर महादेवा सेवा समित के सेवार्थो ने जोर तोर से मेहनत कर के सहजता से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में अपनी रुचि दिखाते रहे।