27/07/2024 12:23 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:23 pm

Search
Close this search box.

हिंदू गौरव दिवस पर रूट डायवर्ट, भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन एवं श्रावण मास का सोमवार होने के कारण सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। एएमयू प्रशासन ने भी सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित रहेगा। वहीं हिंदू गौरव दिवस के मौके पर शहर में ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है हिंदू गौरव दिवस को लेकर सोमवार सुबह आठ बजे से कार्यक्रम के समापन तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दौरऊ मोड़ (गभाना) से परिवर्तित होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए निकलेंगे।खैर, टप्पल से आने वाले वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गौंडा, इगलास की तरफ, मथुरा, इगलास से आने वाले वाहन इगलास (गौंडा तिराहा) से ही सासनी, हाथरस, गौंडा, खैर की तरफ,आगरा से आने वाले वाहन वन चेतना केंद्र, दाऊद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से होते हुए इगलास, गौंडा की तरफ कानपुर व एटा से आने वाले वाहन नानऊ नहर, पनेठी से सासनी, इगलास, गौंडा, खैर, गभाना व गंगीरी छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ, रामघाट रोड पर अतरौली से शहर में आने वाले वाहन अतरौली अवंतीबाई चौराहा से छर्रा, गंगीरी, कासगंज व छतारी, पहासू, अनुपशहर की तरफ, बुलंदशहर, डिबाई से आने वाले वाहन सुमेरा झाल (जवां) से बरौली, गभाना की तरफ,दिल्ली से आने वाले वाहन कटरा मोड़ (गभाना) से परिवर्तित होकर जवां सुमेरा झील होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table