www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

31/10/2024 4:30 am

Search
Close this search box.

नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित 21 अगस्त को ग्राम बढौंना नसीराबाद में बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्राम वासियों के द्वारा लंबी कूद अखाड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पूरे बख्शी के रहने सुनील रहे जिन्होंने 21 फुट से अधिक की जंप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर हरनाथपुर के धर्मेंद्र रहे तथा तृतीय स्थान पर भषईपुरवा नसीराबाद के अमन वर्मा रहे, तृतीय के लिए मेडल,चैंपियन व अतिथियों हेतु शील्ड,सम्मान चिन्ह हेतु श्रीमद्भगवद्गीता,सभी के लिए अंगवस्त्र,प्रथम से तृतीय के लिए घड़ी, द्वितीय हेतु कुक्कर, प्रथम हेतु टंकी,तृतीय हेतु ट्रे,पुरस्कार में दिया गया तथा प्रतिभा करने वाले लगभग सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था रनर एवं विनर दोनों के लिए रही लंबी कूद अखाड़ा प्रतियोगिता,ग्राम बेढौंना,कालू बाबा स्थल नसीराबाद रायबरेली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नसीराबाद संजय कुमार जी, विशिष्ट अतिथि, ब्लॉक छात्तोह के एडीओ जितेंद्र कुमार जी, पवन श्रीवास्तव, मंसाराम मौर्य, कौशल किशोर आदि उपस्थित रहें
यह भावना कि मेरा गांव मेरा तीर्थ हम सभी के अंदर आत्मसार होनी चाहिए थाना नसीराबाद के एसआई शीतल प्रसाद एवं प्रशासन परिवार की उपस्थिति व देखरेख मे अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table