अमेठी। बी बी आई पी क्षेत्र अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अमेठी तहसील के ग्राम पंचायत टीकर माफी मे लोक कल्याण के लिए कदम बढाए। और द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की। भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। लोक कल्याण के लिए श्रीमत परमहंस सेवा समिति टीकर माफी के परमाध्यक्ष स्वामी 1008 श्री हरि चैतन्य जी महराज ने अमेठी जिले मे भगवान शिव की ज्योर्तिलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर इलाके मे मंगल करने की ठान लिया। ज्योर्तिलिंग द्वादश स्थापित कर लोगो को अक्षय आशीर्वाद के लिए सतत प्रयास किया।जिसकी जितनी सराहना की जाय। कम है। अतुलनीय योगदान समाज कल्याण के लिए भब्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रसिद्ध पौराणिक सिद्ध पीठ श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी अमेठी परिसर मे धर्म की पतका लहराने मे अतुलनीय योगदान दिया। काशी,मथुरा,अयोध्या के मध्य श्रीमत परमहंस टीकर माफी आश्रम ने धर्म स्थली के रूप मे उभरी कर आयी है। कम दूरी,कम खर्च कर,समय की बचत कर भगवान श्री शिव जी के द्वादश ज्योर्तिलिंग का दिव्य दर्शन,पूजा-पाठ, महाआरती,रूद्राभिषेक आदि धर्मिक अनुष्ठान कर लोग अपना जीवन धन्य करे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी ने बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच द्वादश ज्योर्तिलिंग भगवान श्री शिव जी की जनता के दर्शन के लिए लोकार्पण किया। इस अवसर श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी के परमाध्यक्ष श्रीमत परमहंस सेवा समिति स्वामी 1008श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी महराज, सचिव स्वामी 108 श्री हर्ष चैतन्य जी महराज,स्वामी 108श्री कटटर जी महराज,द्वादश ज्योर्तिलिंग के स्थापित करने वाले शिव भक्त पडित अवधेश नारायण पाण्डेय,अजय पाण्डेय,शिवम पाण्डेय,अधिकारी,नेताओ का आयोजन जमावडा रहा। आस्था की भीड उमड पडी। ग्राम पंचायत टीकर माफी प्रधान संजय सिंह ने अतिथियो का अभिनन्दन और सत्कार किए।