सुलतानपुर-बल्दीराय थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जगदीशपुर के गांव पूरे अहिरन में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना रामजी यादव, रामतेज यादव व राम प्रगट के घर बैखोफ चोरो ने किया हाथ साफ। घर की दीवाल में सेंध व छत से घर के आगंन में कूदकर बैखोफ चोरो ने कमरे की कुंडी काटकर दिया चोरी की वारदात को अजांम. लगभग 2 सोने की अंगूठी मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया सहित चावल, गेहूं, सरसो, 1 मोबाइल फोन व लगभग 10000 हजार रूपये की नगदी चुराकर हुये फरार। पीड़ित का कहना है कि देर रात चोरों के दिये हुए अंजाम से सुबह जब खुली नींद तो जानकारी हुई।
जिसमे मौके पर चोरों द्वारा चोरी में प्रयोग करने हेतु एक सरिया लावारिस पड़ा मिला. जिसके बाद पीड़ित राहुल यादव ने 112 कन्ट्रोल रूम पर चोरी की सूचना दी। डायल-112 पुलिस समेत वलीपुर चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की सूचना दी गई। 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर शुरु करी जांच पड़ताल।