27/07/2024 8:55 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:55 am

Search
Close this search box.

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताई नीलामी पर रोक लगाने की वजह

बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपयेवसूलनेके लिए सनी देओल के विला को नीलाम करनेका नोटिस जारी किया था, जिसेएक दिन बाद ही तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देकर वापस सेलिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अखबार मेंभूल सुधार छपवाकर कहा है कि एक्टर के जुहू बंगलेको नीलाम करनेके लिए जारी किया गया ई-ऑक्शन का नोटिस तकनीकी कारणों सेवापस लेलिया गया है। इससेपहले 20 अगस्त को बैंक नेअखबार मेंई-ऑक्शन का नोटिस जारी करके कहा था कि 25 सितंबर को यह नीलामी की जाएग,गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के लोन, ब्याज और जुर्माने पर डिफॉल्ट का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है। बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक निविदा में कहा गया था कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है। निविदा नोटिस के अनुसार, 2002 के सरफीजी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए अभिनेता के पास अब भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है।नीलामी के लिए जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्गमीटर की संपत्ति मेंसनी साउंड्स भी शामिल है, जो कि देओल परिवार के स्वामित्व मेंहै। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र लोन गारंटर हैं। सनी नेकब और कितना लोन लिया था और लोन के लिए उसके पास अन्य गारंटी क्या हैक्योंकि संपत्ति का मूल्य बकाया सेकम हैआदि सवालों पर कोई जवाब बैंक की ओर सेअभी तक नहीं दिया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table