www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 1:03 pm

Search
Close this search box.

चंडौस क्षेत्र में मिले गोवंश के अवशेष, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

थाना चंडौस क्षेत्र के गांव किन्हुआ में सरकारी गोशाला हैं। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को गोशाला के आस-पास बाजरा के खेतों में अवशेष पड़े हुए दिखे। गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना आस-पास के गांवाें में जंगल में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पं. परमेश्वर भारद्वाज भी पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। गोवकशी की घटना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा एसडीएम केबी सिंह, सीओ सुमन कनौजिया भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने गुस्साएं ग्रामीणों व हिंदुवादी नेताओं को काफी-समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोशाला गांव से दूर जंगल में हैं, दिन में तो यहां पर केयरटेकर रहता है, लेकिन रात्रि में जंगल में रहना मुश्किल है। गोशाला में 37 गोवंश थे, जिसमें रात्रि में गोतस्करों ने दस गोवंश की गोकशी कर डाली है। उन्होंने गोशाला के गोवंशों को अन्य दूसरी गोशाला में भिजवाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आराेपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही गोवंशों को आज ही दूसरी गोशाला में भिजवा दिया जाएगा। सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी गई हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कराया जाएगा। एसडीएम केबी सिंह ने बताया कि गोशाला के सभी गोवंशों को वीरपुरा स्थित गोशाला में भिजवा दिया गया है। जल्द ही इस तरह की हरकत करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table