अमेठी। किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से जिले को लक्ष्य प्राप्त हो गया है। जिले में 1027 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई के लिए आधुनिक उपकरण देने की तैयारी है। उद्यान विभाग से संचालित पर ड्राॅप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना में पोर्टेबल स्प्रिंकलर, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन आदि सिंचाई उपकरण को क्रय करने पर अनुदान दिया जाएगा। इसके जरिए सिंचाई करने से भूगर्भ जल की बचत होगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। फसलों की सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकने व सिंचाई की लागत में कमी लाने के लिए ड्रिप, स्प्रिंकलर के जरिए फौवारा सिंचाई पद्धति को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। स्प्रिंकलर सिस्टम के सेट पर लघु सीमांत किसानों को 90 व सामान्य किसान को 80 फीसद अनुदान दिया जाएगा। ड्रिप मिनी स्प्रिंकलर पर 80 से 90 प्रतिशत अनुदान व पोर्टेबल स्प्रिंकलर , रेन गन स्प्रिंकलर पर 65 से 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को यूपीएमआईपी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अनुदान राशि खाते में भेजी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खतैानी, फोटो, मोबाइल नंबर लगाना जरूरी है योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उपकरण पर निर्धारित कृषक अंश व जीएसटी का भुगतान कर क्रय कर सकता है। पहले आओ पहले आओ के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा। विभाग की ओर से चयनित फर्म से ही किसानों को सिंचाई उपकरण की खरीद करनी होगी। – संजय यादव, जिला उद्यान अधिकारी।