www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 9:07 pm

Search
Close this search box.

दुर्गा माता मूर्ति के सिंगार हुए चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

कोठी, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर दुर्गा माता मंदिर की मूर्ति का श्रृंगार का सोने चांदी का कीमती समान चोरी हो गया। जानकारी होने पर हरकत में आयी पुलिस ने 24 घंटे में न सिर्फ सोने चांदी के चोरी हुए जेवरात बरामद किए बल्कि चोर को भी हिरासत में लेकर जेल रवाना कर दिया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जैदपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मंदिर के प्रबंधक विजय कुमार सोनी के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर बताया कि बीबीपुर स्थित दुर्गा मन्दिर में हुई चोरी का कुछ सामान मन्दिर गेट के पास मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मंदिर के अंदर माताजी के सिंगार का चोरी सामान जिसमें एक टूटा हुआ हार कई टुकड़ों में छोटे-बड़े कुल 14 ठप्पे व 08 मोती पीली धातु के बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने के निर्देश पर  मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही मन्दिर में ही काम करने वाले आशीष कुमार उर्फ पुत्तू पुत्र अनिल कुमार वर्मा व अखिलेश पुत्र लल्लन वर्मा निवासीगण बीबीपुर थाना जैदपुर को बीबीपुर बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया दोनों के कब्जे से चोरी किये गए सोने के जेवरात को बरामद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में जैदपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, एसआई अवधेश कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार दीक्षित, हे0का0 विक्रमाजीत, का0 रामभवन, अरविंद कुमार यादव, राकेश कुमार आदि लोग शामिल थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table