प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि जनपद में 22 अगसत से 24 अगस्त तक तक भारी वर्षा एवं मेघ गर्जन की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद स्तर पर बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गयी है। मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली एवं तेज हवा से बचाव के सम्बन्ध में बताया गया है कि घर में रहे, खिड़कियॉ और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचे, सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें, बिजली/इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अनप्लग करें, जलस्रोतो से तुरन्त बाहर निकलें, उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है एवं सावधानी से वाहन चलायें। भारी बारिश से बचाव के सम्बन्ध में बताया गया है कि अचानक आने वाली बाढ़ की सम्भावना वाले क्षेत्रों से दूर रहें, पक्के अथवा सुरक्षित मकानों में आश्रय लें, अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओं को ठीक से सुरक्षित किया जाना चाहिये अथवा खाली कर दिया जाना चाहिये। बिजली की वैकल्पिक योजना बनाई जा सकती है। यातायात में अपेक्षित देरी के कारण पूर्व योजना बनायें, नालो और मौसमी जलधाराओं से दूर रहे, भारी बारिश के दौरान फिसलन भरी सड़कों एवं खराब दृश्यता की स्थिति में वाहन चलाते समय सावधानी बरते। अतिप्रवाहित पुलों और जलमग्र सड़कों एवं सुरंगों से बचे