08/09/2024 8:10 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 8:10 am

Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधने के लिए तैयार हैं उनकी पाकिस्तान की बहन

पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के कहर के कारण तीन साल बाद व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को राखी बांधने जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खास तोहफा भी तैयार किया है। मैंने खासतौर से उनके लिए लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है पहले मैं ने प्राथना की थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और वह बन गए। जब भी मैंने उन्हें राखी बांधी, तब तब मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जाहिर करती थी। उनका जवाब होता था कि भगवान उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब वह पीएम के तौर पर देश के लिए शानदार काम कर रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर शेख ने कहा था, ‘इसमें कोई शक नहीं हैकि वह फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके लायक हैं, क्योंकि उनमें क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार देश के पीएम बनें। साल 2023 में 30 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। मैं पीएम मोदी को कृषि से जुड़ी किताब भी पढ़ने के लिए दूंगी क्योंकि वह पढ़ने के बहुत शौकीन हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table