08/09/2024 5:56 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 5:56 am

Search
Close this search box.

सराफा व्यवसायी को तमंचे के बट से पीटकर किया घायल, नकदी-जेवर लूटे

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। शोरगुल पर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाशों ने असलहे से दो राउंड फायरिंग की। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सराफा व्यवसायी को सिर समेत अन्य जगह पर चोट आई। सीएचसी के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लूट कितने की हुई, इस बारे में घायल व्यवसायी ने अभी कुुछ नहीं बताया है। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव निवासी जगन्नाथ पुत्र राम बहादुर रविवार की शाम पांच बजे सराफा मंडी लालगंज से बाइक से घर आ रहा था। लालगंज-डलमऊ मार्ग पर कनहा गांव के पास बाइक सवार दो युवक ने जगन्नाथ को रोक लिया। इससे पहले कि व्यवसायी कुछ समझ पाता, बदमाशों ने तमंचे का बट सिर पर हमला कर दिया। इससे जगन्नाथ जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों ने व्यवसायी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात छीनकर भागे। उसने कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। व्यवसायी के शोरगुल पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचकर घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने तमंचे से दो राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सीएचसी के डॉ. विनीत सिंह ने बताया कि व्यवसायी को कमर, चेहरे और सिर पर गंभीर चोटे हैं। घायल के भाई जुग्गीलाल सोनी ने बताया कि हमेशा भइया लालगंज सराफा मंडी जाया करते थे। कभी कुछ नहीं हुआ। घर लौटते समय बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला करके उन्हें घायल कर दिया और नकदी, जेवरात लूट लिए। आरोप है कि बदमाशों ने भाई पर फायरिंग की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। बुजुर्ग सराफा व्यवसायी के साथ पहले भी चार बार लूट की घटना हो चुकी है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि व्यवसायी के पास कितने कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। घटना की जांच कराई जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table