अलीगढ़ रविवार सुबह चार बजे वह पिकअप गाड़ी से मथुरा से चूजे लेकर आ रहा था। अलीगढ़-मुरादाबाद हाइवे पर छेरत के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप गाड़ी पटल गई। हादसे में करीब ढाई लाख रुपये के चूजों की मौत हो गई।जवां के अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर छेरत के पास एक ट्रैक्टर ने चूजों से भरी पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में ढाई लाख रुपये के चूजों की मौत हो गई। जबकि सहायक घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नफीज अहमद पुत्र लायक अहमद निवासी पश्चिमी कस्बा थाना पुनर्रकी मुरादाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार सुबह चार बजे वह पिकअप गाड़ी से मथुरा से चूजे लेकर आ रहा था। अलीगढ़-मुरादाबाद हाइवे पर छेरत के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप गाड़ी पटल गई। हादसे में करीब ढाई लाख रुपये के चूजों की मौत हो गई। उसका सहायक घायल हो गया। नफीस अहमद ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।