www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 2:26 am

सासनी गेट क्षेत्र में नारियल बेचने वाले को चाकू मार का किया घायल

थाना सासनी गेट क्षेत्र भदेशी रोड आजाद हिंद नगर कॉलोनी निवासी सतीश चंद्र में आरोप लगाते हुए बताया कि मैं नारियल का गोला बेचता हूं ठैली लगाकर और अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं रोजाना की तरह सोमवार की सुबह नारियल गोला बेचने के लिए ठैली लेकर घर से निकला कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी एक व्यक्ति आ गया और जबरदस्ती मुझे नारियल गोला मांगने लगा मैंने मना कर दिया तो वह गुस्से में आ गया मेरी ठैली पर रखा चाकू उठाकर मेरी कमर में मार दिया जिससे मैं खून से लथपथहो गया और शौर्य सरावा सुनकर काफी लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पड़कर थाने ले आई पुलिस घायल हुए व्यक्ति को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table