महानगर में स्वच्छता व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। समय पर कूड़ा उठाने के सख्त आदेश के बाद भी संबंधित विभाग लापरवाह बने हुए हैं। सोमवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आगरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का भ्रमण करेंगे। वहां व्यवस्था देखने के लिए रविवार को निकलीं अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया को रास्ते में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे मिले। उन्होंने एटूजेड कंपनी को नोटिस देकर दो स्वच्छता निरीक्षकों का वेतन भी रोक दिया है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि एटूजेड कंपनी को 24 घंटे में व्यवस्था सुधारने की मोहलत दी गई है। आगरा रोड, गांधी पार्क बस अड्डा, हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहा, मदारगेट, गोशाला रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे थे। बरौंला जाफराबाद स्थित नंदी गोशाला के निरीक्षण में दवाओं का स्टाक, सीसीटीवी कैमरे, गोवंशी की टैगिंग, चारा, गोकास्ट आदि की जानकारी ली गई।