नसीराबाद रायबरेली/ साहब कुपोषण राशन गबन मामले में यह कैसी कार्रवाई किसी पर सितम तो किसी पर रहम विकास खंड छतोह में भ्रष्टाचार की बात करें तो यह ब्लॉक जिले से भी आगे निकल चुका है क्योंकि उक्त ब्लॉक की दूरी जनपद से 50 किलोमीटर की है सायद यही कारण है कि ऐसी कमरों में बैठे अधिकारीयो का ध्यान इस ब्लॉक की तरफ नहीं भटकता अभी बीते दिनों की बात है ग्राम पंचायत राजापुर कुवरमऊ में कोटे की सरकारी दुकान में अधिकरियों का छापा पड़ा तो करीब डेढ़ सौ कुंटल के पार राशन गबन मिला जांच में चार आंगनवाड़ी मुख्य सेविका समेत सीडीपीओ भी जांच के दायरे में आई थी परंतु अधिकारियों का या ऐसा खेल उक्त ग्राम पंचायत के चार आंगनवाड़ी मिथिलेश कुमारी मौर्या,सरोज पांडेय, उषा देवी, कमलेश यादव को बर्खास्त कर दिया गया जबकि मुख्य सेविका व सीडीपीओ पर भी कार्रवाई होना चाहिए था क्योंकि उक्त आंगनवाड़ी मुख्य सेविका व सीडीपीओ समेत कुपोषण के रूम में गर्भवती महिलाओं को चावल गेहूं राशन दरिया आदि राशन न बांटकर 47 कुन्टल के करीब गबन का मामला सामने आया है परंतु अधिकारियों ने ऐसा खेला खेल कि जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव को गुमराह करते हुए मुख्य सेविका पर जांच बैठा दी गई और सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस थमा दी गई उक्त आंगनवाड़ीयो पर कार्यवाही होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही मुख्य सेविका और सीडीपीओ पर कार्यवाही न होने से कुपोषण लाभार्थियों में रोष व्याप्त है